END vs IND First Test Match

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट मैच का पहला दिन- भारत के कप्तान शुभम गिल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक के बीच टॉस हुआ और भारत ने जीता और बल्लेबाजी चुनी। भारत के और से ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरी वाये हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और राहुल। मैच के पहले दिन ही भारत ने बहुत ही शानदार खेला , भारत की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजो के अंदर हलचल पैदा कर दी थी और एक तरफ भारत के बल्लेबाज और दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदवाज । भारत की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही - भारत की और से यशस्वी जायसवाल ने 101 रनो की बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की और एक शतक भी लगाया साथ ही ओपनिंग पर साथ उतरे बल्लेबाज राहुल ने भी 42 रनो की पारी खेली। राहुल के विकेट गिरते ही साई सुदरसन आये और बेन स्टोक की गेंद पर 0 रनो पर आउट हो गया। फिर आये टीम के कप्तान शुभम गिल और उन्होने विपक्ष टीम के गेदबाजो के छक्के छुड़ा दिए और 147 की शानदार पारी खेली और साथ ही ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी की और पंत ने भी 134 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली